व्यापारी नेता राकेश अग्रवाल का निधन, शहर में शोक की लहर, श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष थे राकेश अग्रवाल
रुड़की । श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष एवं पेट्रोल पंप व्यवसायी राकेश अग्रवाल का शुक्रवार शाम अचानक से तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने राकेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। इधर, शहर में जैसे ही राकेश अग्रवाल के निधन की सूचना फैली, लोगों में शोक की लहर चली। कई लोग अग्रवाल के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राकेश अग्रवाल का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।