भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को बसपा प्रत्याशी ने दिया समर्थन, कहा-पीएम और सीएम धामी की नीतियों से प्रभावित होकर दिया समर्थन
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को बसपा प्रत्याशी अनीता सैनी ने चुनाव में समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रचित अग्रवाल को समर्थन दिया है। उनके पति कनिष्क सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विश्व में भारत का ऊंचा नाम हो रहा है। कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाई जा रही है।इस कहा की रचित अग्रवाल एक युवा नेता है वह भगवानपुर को स्वच्छ, सुंदर और साक्षर बनाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि स्वच्छता पर विशेष फोकस रहेगा और नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए वह कार्य करेंगे। इस मौके पर भाजपा चुनाव प्रभारी जयभगवान सैनी, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल, विरेंद्र सैनी, अंकुर सिंघल, सुशील राठी, अनिल शर्मा, मोहित यादव, दक्ष अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।