रुड़की से मेयर भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने दिया समर्थन, ललित मोहन अग्रवाल बोले-रुड़की के विकास और जनता की सेवा के लिए रहेंगे तत्पर
रुड़की । रुड़की से मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने समर्थन दिया है। मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के पति ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सर्मथन से चुनाव में और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा इस युद्ध को जीतकर रुड़की के विकास और जनता की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अगला मेयर मै नहीं बल्कि शहर की आम जनता होगी। उन्होंने कहा कि विकास के पैसे का सही उपयोग किया जायेगा और शहर में विकास की गंगा बहायेंगे।