हरिद्वार में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता समर्थकों संग भाजपा में हुए शामिल
हरिद्वार । निकाय चुनाव के बीच हरिद्वार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गौरव कालरा अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की । हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को और मजबूती मिलेगी। भाजपा में शामिल होने वालों में गगन चढ़ढा, शुभम अग्रवाल,रामकिशन,आदेश कुमार,बिट्टू कश्यप, आकाश कुमार, बिट्टू शर्मा, राजेश कश्यप, गोपाल शर्मा, रामकुमार, राजेश शर्मा, रितिक राजपूत , अंकित कुमार, पंकज सिंह, नवदीप गर्ग, विक्रम ठाकुर,सोनू कुमार, आदि ने विकास तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।