भट्ठा स्वामियों ने पर्यावरण प्रदूषण विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा-अधिकारियों ने धरातल पर बिना कोई जांच किए ही ऑफिस में बैठकर भट्ठों के उपर पेनाल्टी लगाई

रुड़की । ईंट निर्माता कल्याण समिति के ईंट भट्ठा स्वामियों ने सोमवार को कचहरी परिसर में पर्यावरण प्रदूषण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भट्ठा स्वामियों का कहना था कि अधिकारियों ने धरातल पर बिना कोई जांच किए ही ऑफिस में बैठकर भट्ठों के उपर पेनाल्टी लगा दी है। उन्होंने संबंधित अधिकारी की जांच की मांग की है साथ ही विभाग द्वारा लगाए गए जुर्माने को निरस्त करने की मांग की। ईंट भट्ठा यूनियन के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में ईंट भट्ठा उद्योग सूक्ष्म एवं लघु उद्योग श्रेणी में आता है। पूर्व में उद्योगों को संचालित करने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी की आवश्यकता थी जो न्यायोचित नहीं थी। ईंट भट्ठा स्वामियों के अनुरोध पर सरकार द्वारा संशोधित पर्यावरण मंजूरी की बाध्यता को समाप्त किया गया। पर्यावरणीय मंजूरी लंबित होने से ईंट भट्ठा उद्योग संचालन के लिए समिति भी लंबित रही। सभी ईंट भट्ठों द्वारा बोर्ड के प्रस्ताव के अनुरूप अर्थ दंड के रूप में लंबित शुल्क ब्याज सहित जमा कराया था। इस मौके पर रिशु मलिक, राजेंद्र कुमार, प्रदीप सचदेवा, विपिन गोयल, सुभाष सिंघल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share