लक्सर: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक व एक महिला की मौत
लक्सर । शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से लक्सर के जैनपुर खुर्द और मुटकाबाद गांव में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 18 वर्षीय युवक और दूसरी 45 वर्षीय महिला शामिल है। पुलिस महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है, जबकि युवक के शव को परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना दफना दिया है। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया गया है। जैनपुर खुर्द में भी बिजली गिरने से एक की मौत होने की सूचना मिली थी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों द्वारा शव को दफना दिया गया है। इसलिए उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है।