खेल उदय के अंतर्गत विकसित खेल सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने खेल उदय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की
हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा वित्त पोषित खेल उदय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि खेल उदय के अंतर्गत विकसित खेल सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए । खेल सुविधाओं की देखरेख सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।
उन्होंने कहा कि खेल विभाग के देखरेख में प्रशिक्षण कार्य किये जाएंगे। पेयजल निगम निर्माण इकाई ऋषिकेश को कार्यदयी संस्था नियुक्त किया जाय तथा एक सप्ताह में सभी खेल सुविधाओं का आकलन तैयार कर लिया जाय तदुपरांत टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय ।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के के गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री सबली गुरुंग, अपर सांख्यकीय अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य, सभी विधालयों के प्रधानाचार्य एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।