बड़ी रामलीला के मंचन में लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक, रावण को आया क्रोध, अब होगा सीताहरण

हरिद्वार । श्री रामलीला कमेटी (रजि.) हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही बड़ी रामलीला में बुधवार को पंचवटी, सूर्पनखा संवाद एवं खरदूषण वध का मंचन किया गया। कथानक के अनुसार रावण की बहन सूर्पनखा ने वन में राम से प्रणय निवेदन किया। इस पर विवाद बढ़ गया। इस पर लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट दी। जब यह समाचार रावण को मिला तो उसने खर-दूषण को राम व लक्ष्मण से युद्ध कराने भेजा। दोनों ओर से भंयकर युद्ध हुआ। अंत में खर-दूषण की मृत्यु हो गई।

इस अवसर पर रामलीला मंचन का अवलोकन करने पहुंचे अतिथियों में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता डॉ, विशाल गर्ग, हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज एस.के चौहान, शिव रत्न केंद्र से सुभाष खत्री तथा व्यवसाई प्रशांत मेहता सहित सभी अतिथियों का कमेटी के पदाधिकारियों अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन ट्रस्ट के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कमेटी के महामंत्री महाराज सेठ, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ने स्वागत किया। मंच का संचालन संदीप कपूर एवं विनय सिंघल ने किया। दिग्दर्शक भगवत शर्मा एवं कमेटी के सम्मानित ऋषभ मल्होत्रा, कन्हैया खेवड़िया, विकास सेठ, विशाल गोस्वामी, विशाल मूर्ति भट्ट, सुनील वधावान, रमेश खन्ना आदि उपस्थित रहे।मंचन करने वाले कलाकारों में कमेटी के दिग्दर्शक साहिल मोदी, जयंत गोस्वामी, मनोज शर्मा, अंकित, मुकेश तिवारी, संजीव गिरी, अंशु कोरी, पवन सीखोला, राजा नयन, राघव, सीटू गिरी, शिखर जोहरी, रुपाली, वर्षा, हरी चंद आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों की तालियां बटोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share