देर रात हाथी ने मचाया उत्पात, एक महिला को उतारा मौत के घाट, बाउंड्री तोड़कर घर के आंगन में प्रवेश कर गया हाथी
डोईवाला । नकरौंदा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोटद्वार में लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत सुखरो बीट में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। ध्रुवपुर निवासी लक्ष्मी देवी (45) पत्नी सुनील चौधरी अन्य दिनों की भांति कुछ महिलाओं के साथ ग्वालगढ़ बीट के जंगल में चारपत्ती लेने गई थी। इसी बीच एक हाथी ने इन महिलाओं पर हमला कर दिया। महिलाएं जंगल से बाहर की तरफ भागी। इसी दौरान लक्ष्मी गिर गई और हाथी ने उन्हें कुचल दिया। डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि मौके पर विभागीय टीम को भेज दिया गया है। शव को जंगल से बाहर लाया जा रहा है। सोमवार को रात को भी नकरौंदा में किसान लखबीर सिंह के घर की बाउंड्री तोड़कर हाथी घर के आंगन में प्रवेश कर गया। जब घर के लोगों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो हाथी उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। इससे पहले रविवार की रात भी हाथी ने उनके खेतों की बाउंड्री तोड़ दी थी। यहां लगातार हाथी खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।