मंगलौर उपनिर्वाचन में मतदान और मतगणना के दौरान बंद रहेंगी शराब की दूकानें, डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने जारी किए गए निर्देश

हरिद्वार । मंगलौर विधान सभा उपनिर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस 10 जुलाई से 48 घंटे पहले यानी 8 जुलाई की अपराह्न पांच बजे से 10 जुलाई को मतदान की समाप्ति तक मंगलौर विधानसभा क्षेत्र, उसके आठ किलोमीटर की परिधि तथा मतगणना की तिथि 13 जुलाई को पूर्ण दिवस मतगणना स्थल जिला कार्यालय रोशनाबाद से 8 किलोमीटर की परिधि और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र की समस्त देशी, विदेशी मदिरा और बियर के थोक और फुटकर बिक्री अथवा मादक पदार्थ का उपयोग पूर्णयता बन्द रहेंगे। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा। डीएम धीराज सिह गर्ब्याल की ओर से शनिवार को यह निर्देश जारी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share