हरिद्वार को आपदा ग्रस्त घोषित कर किसानों का कर्जा माफ करे सरकार: विकास सैनी, भगवानपुर के टोल प्लाजा पर 26 सितंबर को होगी भाकियू क्रांति की महापंचायत

भगवानपुर । भगवानपुर के टोल प्लाजा पर हादसे में हुई दो मौतों का हिसाब मांगने के लिए भारतीय किसान यूनियन क्रांति 26 तारीख को टोल प्लाजा पर महापंचायत करने जा रही है। जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति कर्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक प्रदेश एक नियम का मुद्दा भी प्रमुख रहा दूसरी ओर हरिद्वार जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित किसानों का बिल माफ गन्ने का भुगतान और किसानों को 11000 हजार बीघा बतौर मुगावजा देने की बात रखी गईदरअसल आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। एन एच विभाग द्वारा झूठे वादों पर किसान नेताओं ने हल्ला बोल दिया और मृतको के परिवार को नौकरी और मुवावजे ना मिलने पर किसान नेताओं ने एन एच विभाग को अल्टीमेटम दे दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि पूरे हरिद्वार जनपद को आपदा ग्रस्त घोषित कर किसानों का कर्जा माफ करे सरकार। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है सरकार आंखे बंद करके बैठी है। कहा कि 26 सितंबर से भारतीय किसान यूनियन क्रांति का अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष विनोद प्रजापति, जिलाध्यक्ष डाॅ सुरेंद्र, अजीम कुरेशी, पृथ्वी सिंह, महेश्वर चौधरी, कुलदीप, नीटू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share