हरिद्वार: जिस्मफरोशी को बंधक बनाई नाबालिग बहनें मुक्त कराईं, छह गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई
हरिद्वार । जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली जा रही प्रयागराज की दो नाबालिग बहनों को मुक्त कराते हुए मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने गैंग लीडर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग लीडर की पत्नी फरार होने में कामयाब रही। जिस्मफरोधी के धंधे में उतारकर किशोरियों को बेचने की भी प्लानिंग की गई थी। मानव तस्करी निरोधक दस्ता गैंग के नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुट गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय कैंपस में पत्रकारों के समक्ष एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा किया। बकौल एसएसपी, मानव तस्करी निरोधक दस्ते को सूचना मिली थी कि संजय नगर टिबड़ी में बंधक बनाकर रखी गई दो नाबालिग को जिस्मफरोधी के धंधे में धकेलने की तैयारी की जा रही है। टीम ने एक घर में छापेमारी कर दो नाबालिग बहनों को बरामद करते हुए एक आरोपी आलोक को गिरफ्त में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली सगी बहनें परिजनों से नाराज होकर चली आई थीं, जिनकी दिल्ली में रेलवे स्टेशन कैंपस में आलोक से मुलाकात हुई थी। वह उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर यहां लेकर आया था और यहां लाकर किशोरियों पर जिस्मफरोधी के धंधे में उतरने का दबाव बनाने लगा। उसने किशोरियों से जिस्मफरोशी की एवज में रोजाना दस हजार की रकम मिलने की बात भी कही। एसएसपी ने बताया कि आलोक की पत्नी पूजा किशोरियों को जिस्मफरोधी के धंधे में उतारने के लिए कुछ लोगों से संपर्क करने गई थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चंडीघाट पुल के पास छापेमारी करते हुए कार सवार एक महिला समेत चार आरोपियों को धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी आलोक की पत्नी पूजा फरार होने में कामयाब रही।एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के नाम आलोक पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम काली देवी मोहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना गुमना जिला फरुखाबाद यूपी, प्रवीण पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी बिहारी कॉलोनी जमालपुर कनखल, पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थापा गली निकट ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई जिला देहरादून, रामकुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी हाल निवासी रेलवे फाटक गाजियाबाद यूपी, अनश पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम पिथोड़ थाना किरतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी और अनवर अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम पितोरा थामा कायम गंज जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी जमालपुर कलां कनखल है। फरार पूजा की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आलोक गैंग लीडर है, वह युवतियों और महिलाओं की सप्लाई करता था। गैंग के अन्य सदस्य उन्हें आगे बेच देते थे, या फिर उनकी शादी करवा देते थे। वर्ष 2006 से आलोक यहां रह रहा है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ निहारिका सेमवाल मौजूद रहे।