शिक्षित समाज ही देश की तरक्की एवं कौम की कर सकता है उन्नति, क्षत्रिय महासभा ने मनाया महाराणा प्रताप जन्मोत्सव

रुड़की । शिक्षित समाज ही देश की तरक्की एवं कौम की उन्नति कर सकता है। यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव अवसर पर कही। मौजूद सभी ने सबसे पहले क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अक्षय पुंडीर व संचालन दीपक पुंडीर ने किया। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपनी संस्कृति एवं इतिहास के प्रति जागरूक रहना होगा। तभी क्षत्रिय समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है। महासभा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अपने युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए प्रबुद्ध परिचय सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। जिससे क्षत्रिय समाज के युवा अपनी संस्कृति एवं अपनी सभ्यता की जानकारी लेकर अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चल सके। राष्ट्रीय संगठन मंत्री राणा यशपाल सिंह ने कहा कि देश में कुछ राज्य सरकारें क्षत्रिय समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहती है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने केवल राजपूतों के लिए ही संघर्ष नहीं किया। बल्कि समाज के हर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री शिव कुमार सिंह, हरिद्वार जिला अध्यक्ष शेखर राणा, सुशील पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप राणा, रुड़की जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह राणा, आलोक सिंह पुंडीर, हर्ष पुंडीर, शिव प्रताप सिंह पुंडीर, ठाकुर शिवमंगल सिंह, वीरपाल राणा, ओमपाल सिंह, जगत सिंह पुंडीर, प्रमोद पुंडीर, श्याम सिंह, विशाल ठाकुर, ठाकुर कर्म सिंह, संजय पुंडीर, जयराज सिंह, रणजीत सिंह, जितेंद्र सिंह पुंडीर, दिग्विजय सिंह, राजकुमार सिंह, विजय सिंह पुंडीर, अजय पुंडीर, संजीव कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, राजकुमार सिंह, कून्नु राणा, दिनेश पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share