नारसन में धूमधाम से मनाई गई महर्षि कश्यप जयंती

रुड़की । महर्षि कश्यप ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ माने जाते थे। सुर-असुरों के मूल पुरूष मुनिराज कश्यप का आश्रम मेरू पर्वत के शिखर पर था, जहां वे पर-ब्रह्म परमात्मा के ध्यान में मग्न रहते थे। मुनिराज कश्यप नीतिप्रिय थे और वे स्वयं भी धर्म-नीति के अनुसार चलते थे और दूसरों को भी इसी नीति का पालन करने का उपदेश देते थे।

आज़ देश भर मे प्रत्येक गाँव गाँव मे महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन किया जा रहा है वही उत्तराखंड के प्रथम गाँव नारसन कला में नव निर्मित कश्यप दल नारसन (कल्याणपुर) सेवा समिति के गठन की नीव भी रखी गई, जिसमे सैकड़ों लोगों ने सहमति दी महर्षि कश्यप जयंती के उपलक्ष में हवन यज्ञ कर गायत्री मंत्रो की आहुति दी गई ,पूजा अर्चना कर महर्षि कश्यप के जयकारों के साथ नारे भी लगाए,जिसके बाद सभी को प्रसाद वितरण कर बधाईया दीl समिति के संस्थापक सोनू कुमार कश्यप ने बताया की आज़ 5 अप्रैल का दिन बडा ही महत्वपूर्ण है,आज़ हमारे प्रम पूज्य दादा स्वर्गीय चौधरी रहतु सिंह कश्यप की पुण्यतिथि भी है जिन्होंने अपना जीवन सर्व समाज की सेवा मे दिया आज़ उन्ही के लक्ष्य कदम पर चल कर हमें भी सर्व समाज के लिए कार्य करने है,हमें एकजुटता से कार्य करना होगा,हम सब को अपने अपने पूर्वजो से जो सिखने को मिला है उस पर मनन करना होगा,इस मौके पर भाजपा मंगलौर ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष नीटू कुमार कश्यप ने कश्यप जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने कहा की हमें एक एकजुटता से मिलकर मजबूती से चलना है,इस मौके पर बालेवर कश्यप, राजवीर कश्यप, रतिपाल कश्यप, साहब सिंह कश्यप, शुभाष कश्यप, सेवराम कश्यप, नरेन्द्र कश्यप, अनिल कश्यप, सेटपाल, महिपाल कश्यप,सोहन पाल, राजपाल,बिल्लू कश्यप, सतपाल,बिजयपाल,शुरेश पाल,बिल्लू कश्यप,बोबी कश्यप,मैनपाल,जाती राम, पवन कश्यप,कश्यप दल नारसन (कल्याणपुर) समिति के सदस्य यशवीर कश्यप, ललित कश्यप, उपेंद्र कश्यप, सोनू कश्यप,प्रदीप कश्यप, मोहित कश्यप,शेखर,मोनू कश्यप,शिंटू कश्यप,राजवीर, शुभम, पारुल,रजत,दीपक, विनोद, प्रमोद,मोनू,मिर्ची, विकाश,नीरज,राहुल, विक्की,बंशी,रजत,राजन कुमार,अक्षय,अमित,

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *