आज के युवा ही देश का भविष्य उन्हें समाज में फैली कुर्तियों के खिलाफ एक जुट होकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए, डॉ बी आर अंबेडकर जनकल्याण समिति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
रुड़की । प्रीत विहार स्थित अंबेडकर चेतना भवन में डॉ बी आर अंबेडकर जनकल्याण समिति के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन कीर्तन एवं बुद्ध वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात समिति के पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के द्वारा समाज के महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। डॉ बीआर अंबेडकर कल्याण समिति की ओर से कक्षा 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्राओं के लिए अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 10 वीं व 12 वीं के टॉपर्स के साथ अन्य कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बसंत लाल सिंह ने महापुरुषों को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी बुराइयों से दूर रखना चाहिए। कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को ध्यान में केंद्रित करना चाहिए। दिगंबर सिंह ने कहा की आज के युवा ही देश का भविष्य है उन्हें समाज में फैली कुर्तियों के खिलाफ एक जुट होकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। नरेश बर्मन ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की चाबी है। हमें शिक्षा प्राप्ति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उनकी शिक्षा व्यवस्था में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर महासचिव रूपचंद कटारिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बाबूराम सिंह, योगराज सिंह, सोमप्रकाश, चंद्र प्रकाश, सोमवीर सिंह, वीर सिंह, ओम प्रकाश, विक्रम सिंह, राम सिंह उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में 10वीं के सम्मानित छात्र दक्ष, अंश, प्रियांशी, आयुष, आदित्य, आशीष, वंदना, उर्वशी, सोनी, नितिन, प्रज्ञा, विपुल, अनीता एवं 12वीं के किरण, तनुष, पायल, रवीश, रितिक, साक्षी, नूपुर, आस्था आदि को सम्मानित किया गया।