मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन द्वारा महर्षि दयानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 

रुड़की। आज भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड के द्वारा एक प्रतिभा सम्मान समारोह धनौरी स्थित महर्षि दयानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथि श्यामवीर सैनी राज्य मंत्री , मुनीश सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता,राजकुमार सैनी महासचिव कांग्रेस, श्याम सिंह नागयान प्रबंधक स्कॉलर अकैडमी एवं पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी ने और कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव राजीव सैनी ने किया। कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैनी समाज के प्रतिभावान 300 छात्र एवं छात्राओं को एक स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन सभी प्रतिभावान छात्र- छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में उत्तम परिणाम लाकर यह सिद्ध किया कि वह देश एवं समाज की नींव को और ज्यादा मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संपूर्ण टीम को साधुवाद दिया। कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम करने से समाज के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीश सैनी ने कहा कि यह सभी बच्चे राष्ट्र और समाज के भविष्य के निर्माता है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी ने भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी नौजवान साथी समाज के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करके बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। इससे हमारे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। संगठन के प्रदेश महासचिव राजीव सैनी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया । जिला अध्यक्ष आदेश सैनी , कार्यक्रम के संयोजक दीपचंद सैनी ,गजे सिंह सैनी , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक सैनी, कोषाध्यक्ष मनीष सैनी , मातृशक्ति अध्यक्ष की ओर से अनिता सैनी,सुनीता सैनी ,राखी सैनी,आरजू सैनी, प्रदेश संरक्षक निशांत सैनी ,मलखान सिंह सैनी आदि के द्वारा भी सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।। प्रतिभा सम्मान के इस कार्यक्रम में लगभग 300 की संख्या में हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।। इस अवसर पर महर्षि दयानंद इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष एवं भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी सैनी को उनके सहयोग एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु पूरे संगठन के द्वारा एक स्मृति चिन्ह एवं फूल माला पहनकरउनका मान सम्मान किया गया।।।। इस अवसर पर डॉ संजय सैनी जी की पुस्तक क्रांति के गुमनाम योद्धा का विमोचन भी डॉ कल्पना सैनी जी एवं सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया, गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इनकी लगभग 10 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं।।अतिथियों में हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं संगठन के प्रदेश संरक्षक राकेश सैनी ,देवराज सैनी , रवि सैनी , मुकेश प्रधान ,अंकुर सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण सैनी, , प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल सैनी, संगठन के संरक्षक , सुभाष सैनी ऋषिकेश, दिनेश सैनी ऋषिकेश, सोम प्रकाश , सुभाष सैनी, कोषाध्यक्ष मनीष सैनी, जिला महासचिव सौरव सैनी , जिला महासचिव डॉ निर्भय सैनी, विधानसभा अध्यक्ष बिना सैनी, जिला महासचिव मातृशक्ति रेखा सैनी , टिंकू प्रधान, मुकेश प्रधान बनवाला ,हर्ष सैनी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share