नदी के बहाव से किसानों की जमीन का नहीं होगा कटाव, गीं शहीदपुर और हसनपुर मदनपुर में पत्थर पेंचिग का कार्य का विधायक ममता राकेश ने किया उद्घाटन
भगवानपुर । क्षेत्र के गीं शहीदपुर और हसनपुर मदनपुर गांव में नदी के किनारे किसानों की जमीन का कटाव ना हो इसके लिए पत्थर पेंचिग का कार्य किया गया। शुक्रवार को विधायक ममता राकेश ने पेंचिग कार्य का पिता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जब नदी उफान पर होती है तो किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती थी। उनकी भूमि का भी कटाव हो जाता था। जिसके लिए पत्थर पेंचिग कार्य किया गया जिससे भूमि कटान अब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के रोज नई नई सड़कें बन रही है। हरिद्वार जनपद में विधानसभा भगवानपुर ही ऐसी है जहां रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान राजेन्द्र सैनी, यादराम सैनी, विमलेश कुमार, रविन्द्र सैनी, दलेल सिंह, भोपाल सिंह, हुक्म सिंह, ईलम सिंह, नरेंद्र सैनी, प्रवेश सैनी, दिपक कुमार, नरेश सैनी, नीरज सैनी, युधिष्ठिर, पप्पू, सुरेन्द्र, जगदीश, सोम सिंह, सुरेन्द्र साध, चन्पाल प्रधान, मोना, रमेश, ओमपाल, पीन्टू, आषीश आदि लोग मौजूद रहे।