एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया लक्सर बलावली और लक्सर खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण, बॉर्डर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के दिए दिशा-निर्देश
रुड़की/लक्सर । लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद की पुलिस पहले से ही सक्रिय हो गई है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के साथ लक्सर बलावली और लक्सर खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने लक्सर कोतवाली में खानपुर, लक्सर, पथरी थानाध्यक्षों के साथ बैठक ली। उन्होंने गुंडा एक्ट, निरोधात्मक कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी रखने के दिशा निर्देश थानाध्यक्षों को दिए। कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही करना गलत होगा। इस पर उन्होंने गांव-गांव में चुनावी रंजिश रखने वाले व संवेदनशील गांवों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।