तुलसी चौक पर बन्द पड़े फव्बारों को चार दिन में चालू करें, डीएम ने तुलसी चौक के आसपास के क्षेत्र का किया निरीक्षण
हरिद्वार । डीएम विनय शंकर पांडेय ने मंगलवार को तुलसी चौक के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर उन्हें अव्यवस्थाएं दिखी। डीएम ने तुलसी चौराहे के फब्बारे को चार दिन में ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही इसके आसपास बुजुर्गों के बैठने के लिए शेड स्थापित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने धूप व बरसात को देखते हुये कहा कि तुलसी चौक की आसपास की परिधि में बैठने के लिये कोई शेड आदि स्थापित नहीं है। जबकि बुजुर्ग लोग यहां पर सुबह-शाम भ्रमण के लिये आते हैं। ऐसे में तुलसी चौक की आसपास की परिधि के कोनों में स्थान चिह्नित कर शेड स्थापित किए जाए। डीएम ने निरीक्षण के बाद हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। डीएम ने चन्द्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य सड़क के दोनों तरफ के बिजली के खम्भों को हटाने, आसपास की नालियों को कवर करने, पार्किंग एरिया विकसित करने आदि के क्रम में समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये सभी कार्य 15 दिन के भीतर धरातल पर दिखाई देने चाहिए। इस अवसर पर एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर आदि मौजूद थे।