सभी विभाग जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें: प्रदीप बत्रा, रामनगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

रुड़की । राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर रामनगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनसमस्याओं के समाधान और विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए।

मंगलवार को रामनगर रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सभी विभाग जनता की समस्यायों को प्राथमिकता दें। वर्ष 2025 तक उत्तराखंड राज्य को अग्रणी राज्यों की सूची में लाने का जो सपना देखा है वह आप सभी की हिस्सेदारी से ही पूरा हो सकता है। विभाग व्यवस्थित तरीके से योजनाओं का संचालन करें। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने शिविर में मौजूद आमजन से अपील की कि वह शिविर में लगे समाज कल्याण विभाग आदि के स्टॉल पर जाकर अपना आवेदन करें ताकि जल्द से जल्द कागजी कार्यवाही पूरी कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सके।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *