स्वराज स्वदेशी और स्वावलंबन आवश्यक: क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख, रुड़की में गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन

रूड़की । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की द्वारा नेहरू स्टेडियम में जिला संघचालक प्रवीण कुमार की उपस्थिति में गुणात्मक पथ संचलन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ एकल गीत सत्य का आधार लेकर हम हिमालय से खड़े है। शील में औदार्य में हम विश्व में सबसे बड़े है । मुख्य वक्ता जगदीश क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत के स्व को अपनाकर ही भारत परम वैभव पर पहुंचेगा ।

स्वराज ,स्वदेशी, स्वावलंबन को प्रमुखता से अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा की प्राधीन भारत में स्व का बोध करा कर स्वतंत्र ,स्वभाषा, स्वदेशी, के आधार पर जन जागृति लाकर अत्याचारी अंग्रेजी हुकूमत से देश को स्वतंत्र कराया । आज भी स्वतंत्र भारत में हमें विदेशी मानसिक गुलामी को दूर कर स्वदेशी एवं स्वावलंबन अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में स्वराज, स्वदेशी और स्वावलंबन पर प्रस्ताव पास किया गया। संघ के प्रत्येक कार्य में स्व को अपनाया जाता है। उसका उपयोग संघ की कार्य पद्धति ,भाषा, खेल, प्रार्थना प्रत्येक क्षेत्र में होता है। सिद्धांत एवं कार्य पद्धति अच्छी होने के साथ स्वयंसेवक गुणवान हो गुणवान व्यक्ति देश का चित्र बदल सकता है नर से नारायण बन जाता है। स्वयंसेवक अजय शक्ति, सील, ज्ञान, वीर व्रत, अक्षय निष्ठा गुणों की भगवान से मांग करता है। संघ की शाखा सामाजिक परिवर्तन का आधार है संघ दृष्टि से देश के सभी 11 क्षेत्रों में संघ शाखा द्वारा किए गए सामाजिक परिवर्तन का वर्णन किया । संघ की परिवार प्रबोधन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, ग्रामीण विकास ,गोसेवा , धर्म जागरण ,सामाजिक सद्भाव गतिविधियां समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं गणवेश धारी प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा नेहरू स्टेडियम से बाजार होते हुए ,पुराने रेलवे रोड़, गौशाला चौक, चाउ मंडी, दुर्गा चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम तक पथ संचलन किया । नगर वासियों द्वारा स्वयंसेवकों के समता एवं अनुशासन की प्रशंसा की एवं फूल बरसाए इस अवसर पर रुड़की, लंढोरा, मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर नगर, नारसन, पनियाला, चुड़ियाला, डाडा पट्टी ,बेल्डा खंड से चयनित सैकड़ों गणवेश धारी स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *