ओवरलोड डंपर की भेंट चढ़ गई सड़क, औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में दो माह पूर्व हुआ था सड़क का निर्माण, उद्यमियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

भगवानपुर। रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रही खनन की ओवरलोड गाड़ियों ने औद्योगिक क्षेत्र की बरसो के इंतजार के बाद बनी सड़कों को धसा दिया है। जिसका विरोध कुछ उद्यमियों ने किया है और प्रसासन से कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार भगवानपुर के रायपुर उद्योग क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खनन की ओवरलोड गाड़ियों से खनन किया जा रहा है।


जिससे बरसों के इंतजार के बाद बनी औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को धसा दिया है जिससे उद्यमियों में रोष व्याप्त है उद्यमियों ने शासन से मौखिक कार्यवाही की मांग की है उद्यमियों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।