राज्यपाल से मिले देवभूमि जागृति मंच के संरक्षक डॉ रविंद्र कुमार सैनी, भेंट की पुस्तक

देहरादून / भगवानपुर । देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह निवास पर देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के संरक्षक,सांसद प्रतिनिधि, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी उत्तराखंड सरकार, प्रधानाचार्य गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून, वरिष्ठ समाजसेवी, अंग्रेजी साहित्यकार डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने महामहिम राज्यपाल के नाम पर अंग्रेजी में कविता का लेखन कर कीर्तिमान स्थापित करते हुए महामहिम राज्यपाल को कविता भेंट की। महामहिम राज्यपाल के द्वारा डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने इस उपलब्धि और सम्मान के लिए आभार एवं कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी ने संगठन के समस्त पदाधिकारी की ओर से आदरणीय डॉक्टर रविंद्र सैनी जी के उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि संगठन आपके मार्गदर्शन से निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर होकर सर्व समाज को संगठित और जागरूक कर देश सेवा और राष्ट्रहित में अमूल्य योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share