सिख प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती पर पौधारोपण किया गया, भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा नानक का सारा जीवन चमत्कारी घटनाओं से भरा पड़ा है
रुड़की । कार्तिक पूर्णिमा गुरु पर्व एवं सिख प्रथम गुरु गुरुनानक देव के जयंती वर्ष पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में कैम्प कार्यलय के पास खाली परिसर में ओषधि व फलदायक वृक्षों का वृक्षारोपन किया गया वृक्ष लगाते हुए भाजपा नेता जैन ने कहा कि वर्तमान समय कोरोना काल है इस कारण वातावरण को शुद्ध व हरा भरा रखने हेतु हमसब को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए खासकर देश की संस्कृति व संस्कार की खातिर बलिदान देने वाले शहीदो व महापुरुषों व हिंदू राष्ट्र की गरिमा बनाने वाले गुरुओं की जयंती वर्ष पर दान देकर व जीवन दायक औषधि वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और राष्ट्र के प्रति मानवीय दायित्व निभाना चाहिए व राष्ट्र के लिये यादगार स्तम्भ स्थापित करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में मानवीय दायित्व निभा चाहिए आज वृक्ष लगा कर संत गुरु नानक के जयंती वर्ष पर श्रदासुमन अर्पित किए गए। वृक्षारोपण समय अधिवक्ता अशोक कुमार, सुनींल कुमारगोयल,आश्मोहमद,कुलभूषण, राजेश वर्मा,संजय गिरी,सुखलाल मौजूद रहे।