पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना बड़ी जिम्मेदारी: जेएम, हरेला पर्व के अवसर पर राज चैरिटेबल ट्रस्ट ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण

रुड़की । हरेला पर्व के अवसर पर मंगलवार को राज चैरिटेबल ट्रस्ट ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भागीदारी की और पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। संस्था ने सबसे पहले सोलानी नदी ग्राउंड, नेहरू स्टेडियम और प्रेस क्लब रुड़की परिसर में पौधरोपण किया। नेहरू स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी कहा कि पौधे लगाना एक पुण्य का काम है लेकिन उससे उनकी देखभाल करना बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा आज के वातावरण में हमें सबसे ज्यादा जरूरत वृक्षों की है। सभी को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए। ट्रस्ट के अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि गर्मी और अधिक तापमान को देखते हुए सदस्यों ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष ट्रस्ट ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएगी। फिलहाल ट्रस्ट ने 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो काम किया जा रहा है वह बहुत चलानी है इसमें व्यापार मंडल से जो भी योगदान बन पड़ेगा व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा। रामलीला समिति वाटगंज के महामंत्री सौरभ सिंगल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा यह बहुत ही सराहनीय काम है इसमें हम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने में मदद करेंगे। इस मौके पर गौतम गंभीर, अमित सहदेव उर्फ मंटू, बंटी खन्ना, अजय वर्मा, जय मेहता, गुलशेर, मोहम्मद मुकर्रम, मासूम मनजीत सिंह, वैभव सिंह खोखर, जसमीत मोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share