पुलिस ने कस्बा व आसपास के क्षेत्रों के होटल, ढाबा संचालकों के साथ बैठक की, सीसीटीवी और रेट लिस्ट लगाने को कहा
भगवानपुर । आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कस्बा व आसपास के क्षेत्रों के होटल, ढाबा संचालकों के साथ बैठक की। होटल, ढाबे व अन्य प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगाने की बात कही। रेट लिस्ट लगाने को कहा गया।
रविवार को भगवानपुर के थाना प्रांगण में इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने कांवड़ यात्रा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र के होटल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक की। उन्हें आगामी कांवड यात्रा के दौरान मांस की दुकांन पूर्णत बंद रखने को कहा गया। होटल आदि पर काम करने वालों का सत्यापन कराने को कहा। साथ ही अपने होटलों पर सीसीटीवी व रेट लिस्ट लगाने को कहा गया। कांवड़ियो के कांवड रखने का स्टैंड लगाने को कहा। इस अवसर पर कुलदीप, शुभम, राजकुमार, गोपाल, राशिद, अकरम, शिव कुमार, काका आदि मौजूद रहे।