होली पर्व को लेकर पुलिस ने मांगा जनता का सहयोग, धनपुरा गांव में होली पर्व पर रहेगा अतिरिक्त पुलिस फोर्स

हरिद्वार । पथरी पुलिस ने होली के त्योहार को सकुशल सम्पन कराने को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ फेरुपुर स्थित कॉलेज में बैठक की। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है।

गुरुवार को पथरी क्षेत्र के धनपुरा, घिससुपुरा, कटारपुर, फेरुपुर, चांदपुर, बिशनपुर, कुंडी गांव के ग्राम प्रधान व अन्य लोगों की एसडीएम और पुलिस ने बैठक ली। एसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ लक्सर विवेक कुमार ने ग्राम प्रधानों से होली पर्व को सकुशल सम्पन करने के लिये सहयोग मांगा है। ग्राम प्रधानों ने मीटिंग के दौरान होली दहन में आने वाली समस्याओं के बारे में पुलिस को अवगत कराया। सीओ लक्सर विवेक कुमार ने कहा कि जिन गांव में होली का दहन व रंग खेला जाता है उन्हें पहले से चिह्न्ति जगहों में होलिका दहन करें। इसके अलावा कहीं भी नये स्थान पर होलिका दहन न करें। रंग गुलाल खेलें, लेकिन किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग न डालें। कीचड़ की होली कतई न खेलें। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय के अलावा होली न खेले। यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंग, जुलूस, नारेबाजी व डीजे पर सख्त प्रतिबंध है। जिन स्थानों पर पहले से डीजे नहीं बजता है उन स्थानों पर डीजे का प्रयोग न करें। एसओ पवन डिमरी ने कहा कि होली के दिन कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को बाइक न दें। इससे दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगेगा। बैठक में चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी, गालिब हसन, सचिन कुमार, तस्लीम अहमद, सलीम अहमद, मुंशी शकील, तंजीम अली, श्यामलाल, अनिल कुमार, नकली राम, बबलू, अमित सैनी, मोहम्मद आजम, डॉ. अब्दुल समद, रोहताश प्रधान, तस्लीम अंसारी, ईनाम अली, सन्नी पाल, खेम सिंह, लोकेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *