झबरेड़ा पुलिस ने चलाया कोल्हुओं का सत्यापन अभियान, सत्यापन न होने पर कोल्हु स्वामियों पर दस हजार रुपए का जुर्माना
झबरेड़ा । पुलिस ने रविवार को ग्राम भक्तोवाली क्षेत्र मे कोल्हुओं का सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन न होने पर कोल्हु स्वामियों पर दस हजार रुपए का जुर्माना गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने गन्ना कोल्हू संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गन्ना कोल्हू संचालक रस पका कर गुड बनाने के लिए प्लास्टिक, कचरे का प्रयोग नहीं करेगा। चोरी से बचने के लिए उन्होने कहा कि कोई भी संचालक रात्रि के समय गन्ना कोल्हू मे अधिक पैसे नहीं रखेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गन्ना कोल्हूओं मे काम कर रहे श्रमिकों का सत्यापन होना आवश्यक है। ऐसा नही करने पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बताया कि रविवार को दो दर्जन गन्ना कोल्हूओ मे पुलिस द्वारा सत्यापन की कार्रवाई की गई।