शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगह ध्वजारोहण किया और कार्यक्रमों में शामिल होकर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया

रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने देश के अमर जवान शहीदों को नमन किया और कहा है कि आज की युवा पीढ़ी को अमर जवान शहीदों के सपनों के भारत निर्माण के लिए राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना होगा। राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत होकर नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर काम करना होगा। उन्होंने घर-घर तिरंगा अभियान की सराहना की और कहा कि आज बहुत सारे लोगों के द्वारा तिरंगा झंडी वितरित की गई। शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर भारत माता के सपूतों ने अमर जवान शहीदों को नमन किया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की में विभिन्न स्थानों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। विधायक ने सप्रथम शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर चौक पर लगी दूसरी मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश के शहीदों का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है जिनकी बदौलत आज हम इस खुली हवा में आजादी के साथ जी रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश पर अपनी जान कुर्बान कर देने वाले ऐसे शहीद चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि ‘दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे’। एक वक्त था जब उनके इस नारे को हर युवा रोज दोहराता था। वो जिस शान से मंच से बोलते थे, हजारों युवा उनके साथ जान लुटाने को तैयार हो जाते थे। इसके बाद उन्होंने बीटी गंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।विधायक प्रदीप बत्रा राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित दौड़ में शामिल हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में राष्ट्रीय भावना बढ़ती है और साथ ही उनमें राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा भी पैदा होता है।विधायक प्रदीप बत्रा ने आज 100 से अधिक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया। समाज सेविका मनीषा बत्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और सामाजिक सरोकार से जुड़े युवाओं छात्र छात्राओं को हरि तिरंगा झंडे भिजवा कर पुरस्कृत किया है। भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विधायक प्रदीप बत्रा ने विशेष रूप से शिरकत की इसके अलावा उन्होंने सुभाष गंज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में दौरान झंडा रोहण किया। विधायक के सेवा केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेहंदी रत्ता सरदार सतवीर सिंह राहुल चांदना अमित पाटिल सत्येंद्र राणा अमित सैनी राकेश चौहान गौरव शर्मा अभिनव वर्मा मनोज अग्रवाल संदीप गर्ग आशीष त्रिपाठी नरेश जोशी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *