भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने किया मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को नमन् कर किया पौधारोपण
भगवानपुर । आजादी का अमृत महोत्सव और ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर के पुहाना गांव में कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि इन योद्धाओं के कारण ही हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था और सैनिकों के पराक्रम, शौर्य एवं बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। इन स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुशर्रत, यूनुस चैयरमैन, समसेर, सुलेमान, खुशनसीर, जववान, अब्दुल्ला, इरशाद, आरिफ डीलर, डाक्टर दानिश, शहजाद, मशवर, वाजिद आदि मौजूद रहे।