हरिद्वार में पहली बार राम कथा करेंगे पद्म विभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, कथा 7 जून से शुरू होकर 15 जून को संपन्न होगी
हरिद्वार । पौराणिक नगरी कनखल मे पहली बार पद्म विभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य राम कथा करेंगे। कथा 7 जून से शुरू होकर 15 जून को संपन्न होगी। कथा का आयोजन कनखल में राजघाट पर प्राचीन सिद्धपीठ राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में होगा। स्वामी रामभद्राचार्य की कथा को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह है। लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। श्रीरामकथा आयोजन समिति के अचिन अग्रवाल और प्रशांत ने बताया कि हरिद्वार मे पहली जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के मुखारबिंद से भगवान श्रीराम की जीवन गाथा आयोजित की जा रही है। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।