रामगोपाल यादव के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर सपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर, चंद्रशेखर यादव ने कहा उत्तर प्रदेश मे ग्राफ बढ़ रहा है सपा का ग्राफ, गरीबों की आवाज को उठाएंगे रामगोपाल यादव
हरिद्वार । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्त्ताओ को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार कर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर चंद्रशेखर यादव ने कहा कि सपा का उत्तर प्रदेश मे ग्राफ बढ़ रहा है सांसद रामगोपाल यादव के नेतृत्व में राज्यसभा मे नोजवान मजदूर किसान व्यापारी की आवाज उठाकर इंसाफ दिलाने का काम करेंगे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी, राजेंद्र पाराशर, लव दत्ता, मंजूर अहसन, विपिन चौधरी, राजकुमार, दिनेश चमोली, असद मोहम्मद, हाजी साजिद मुनवर हसन, आशीष यादव, श्रवण शंखधर, आदि उपस्थित रहे।