हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सात दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल
हरिद्वार । आचार संहिता से पहले एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सात दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। शुक्रवार की देर रात एक महिला उप निरीक्षक सहित सात दरोगाओं का तबादला आदेश जारी किया है।
उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान को ज्वालापुर कोतवाली भेजा गया है। यहां से एसआई वाजिंद्र सिंह नेगी को कोतवाली मंगलौर भेजा है। थाना श्यामपुर से एसआई देवेंद्र सिंह चौहान को चौकी प्रभारी तेज्जुपुर भगवानपुर और कोतवाली ज्वालापुर से दरोगा मनदीप सिंह को कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। थाना कलियर से उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज कोतवाली मंगलौर, कनखल थाने से महिला उप निरीक्षक निशा को कोतवाली नगर और पुलिस लाइन से एएसआई दीपक ध्यानी को नगर कोतवाली भेजा गया है।