शहीद विकास पाल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ओम ग्रुप ऑफ काॅलेज देगा 51 हजार, चैयरमेन एवं भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने की घोषणा, कहा शहीदों और सैनिकों का सम्मान सर्वोपरि

रुड़की । ओम ग्रुप ऑफ कालेज ने शहीद विकास पाल की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही रैली के दौरान ओम ग्रुप ऑफ कालेज के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानानियो, शहीदों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का मान-सम्मान सर्वोपरि है। शहीदों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ओम ग्रुप ऑफ कालेज शहीदों के सम्मान के लिए आगे भी कार्य करेंगे। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की कई वर्षों से वन रैंक पेंशन लागू कर देश के जवानों का साहस बढ़ाया। देश के जवानों को केंद्र सरकार ने पूर्ण रुप से छूट दी गई हैं। इस मौके पर सुभाष नगर मंडल के अध्यक्ष प्रशांत पोसवाल पारस सैनी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित रोड़, मंडल महामंत्री जोनी सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *