दुकानदारों को एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहना चाहिए: प्रदीप बत्रा, मेन बाजार व्यापार मंडल ने आग लगने से बर्बाद हुई दुकान को फिर से चालू कराया

रुड़की । मेन बाजार गंग नहर पुल पर इस महीने की पहले सप्ताह में शॉर्ट सर्किट से साई गारमेंट्स नामक दुकान पर आग लग गई थी। जिससे कि दुकान का सभी सामान जलकर राख हो गया था। उस दुकान को मेन बाजार व्यापार मंडल ने अपने सदस्य दुकानदारों और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के सहयोग से आज दोबारा शुरू करवा दिया है। व्यापार मंडल ने दुकान का फर्नीचर ,फर्श ,सीलिंग ,बोर्ड आदि के साथ साथ दुकानदार को माल भी भरकर दिया । आज दुकान का शुभ मुहूर्त विधायक प्रदीप बत्रा और मेन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नामधारी ने सयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने व्यापार मंडल की खूब तारीफ की है और उन्होंने कहा कि इस तरह के सहयोग से ही कारोबार आगे बढ़ता है । हमें एक दूसरे की दिक्कत को समझते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वह भी हर समय दुकानदारों के साथ खड़े हैं उनसे जितना भी सहयोग बनेगा वह दुकानदारों का सहयोग निरंतर करते रहेंगे। महामंत्री आशीष सेठी ने कहा की वो हर समय अपने व्यापारियों के साथ खड़े है, कोषाध्यक्ष लखबीर सिंह ने सब सदस्य दुकानदारों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। दुकान मालिक मदन अरोड़ा ने मेन बाजार व्यापार मंडल और विधायक प्रदीप बत्रा जी का इस संकट के समय में साथ देने के लिए धन्यवाद किया ,कार्यक्रम में उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा, सयुक्त सचिव संप्रित सिंह ,मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुकेश कुमार अग्रवाल,अशोक अरोड़ा,सुनील अरोड़ा,अंकित कालरा, छगन कुकरेजा,सचिन आनंद, सरबदीप सिंह आदि सदस्य दुकानदार उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *