रुड़की को स्वच्छ बनाने की दिशा में रोटरी क्लब की नई पहल: प्रोजेक्ट ईको ब्रिक्स

रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है। क्लब की पहल “प्रोजेक्ट ईको ब्रिक्स”, अभियान “पर्यावरण बचाओ” के अंतर्गत संचालित है, जिसका उद्देश्य हर घर में प्लास्टिक कचरे के सही प्रबंधन की आदत विकसित करना है। इस अभियान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को गीले और जैविक कचरे से अलग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

इस परियोजना का सफल समन्वयन मिसेज़ कनिका गुप्ता और सीए (डॉ.) समीक्षा जैन कर रही हैं। प्रोजेक्ट ईको ब्रिक्स वर्ष 2023 में रुड़की के 11 प्रमुख स्कूलों में शुरू किया गया था। इसके साथ एक और पहल “प्रोजेक्ट ईको बैग्स” भी चलाई गई, जिसके अंतर्गत घरों में एकत्र सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलग कर माह में एक बार नगर निगम को सौंपा जाता है।

जिससे उसे पुनर्चक्रण (रीसायक्लिंग) हेतु भेजा जा सके। पिछले दो वर्षों में इस अभियान के माध्यम से लगभग 7000 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक नगर निगम रुड़की को सौंपा जा चुका है। इस प्लास्टिक का उपयोग कर रीसायकल की गई प्लास्टिक बेंचें बनाई गईं हैं, जिन्हें उन स्कूलों में स्थापित किया गया है, जिन्होंने इस अभियान में सक्रिय रूप से योगदान दिया।

युवाओं को इस मुहिम से जोड़ने और पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्लास्टिक प्रबंधन, अपसाइक्लिंग और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे वे बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सोच विकसित कर सकें।
अब रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन इस परियोजना को शहर के हर हिस्से तक विस्तार देने के लिए तैयार है। इसके लिए क्लब ने नगर निगम और पार्षदों की सहायता से एक शहरव्यापी योजना तैयार करने की पहल की है। क्लब ने निगम से आग्रह किया है कि एक समन्वय बैठक आयोजित की जाए, जिसमें पार्षदों और परियोजना समन्वयकों (जो स्वयं रोटरी क्लब के सदस्य हैं) को आमंत्रित किया जाए, ताकि इस योजना को पूरे शहर में प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
महापौर श्रीमती अनिता अग्रवाल ने इस महत्वपूर्ण बैठक की तिथि सोमवार, 9 मार्च 2025 निर्धारित की है, जिसमें परियोजना के विस्तार और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में रोटेरियन अक्षय प्रताप सिंह, रोटेरियन डॉ. विकास त्यागी, रोटेरियन विवेक गुप्ता और रोटेरियन विभोर खन्ना की भी सक्रिय उपस्थिति रही।
रोटरी क्लब को विश्वास है कि यह प्रयास रुड़की में एक सकारात्मक और स्थायी बदलाव लाएगा और निकट भविष्य में रुड़की को उत्तराखंड का सबसे स्वच्छ और पर्यावरण के प्रति जागरूक शहर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *