कुर्बानी निर्धारित स्थलों पर करें, सीओ पल्लवी त्यागी ने जनप्रतिनिधियों और होटल ढाबों के मालिकों के साथ बैठक की
कलियर । ईद उल अजहा (बकरा ईद) और कांवड़ यात्रा को लेकर सीओ पल्लवी त्यागी ने जनप्रतिनिधियों और होटल ढाबों के मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों से कुर्बानी निर्धारित स्थलों पर करने और कावंड़ियों के साथ शालीनता का व्यवहार करने की अपील की।
सीओ त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के सभी होटल, ढाबों के मालिकों के साथ आगामी बकरा ईद और कांवड़ के यात्रा के संबंध में बैठक की गई। होटल, ढाबों के मालिकों को अपने-अपने होटल या ढाबे के बाहर अपने होटल और अपना नाम लिखवाने के साथ-साथ रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मांस, मछली, अंडा की बिक्री प्रतिबंध रहेगा। एसओ जहांगीर अली ने कहा कि कुर्बानी निर्धारित स्थलों पर की जाए। कुर्बानी के जानवर के अवशेषों को गड्ढे में दबाया जाए।