वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक, कहा बुधकर के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति
हरिद्वार । हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर का निधन हो गया है। 72 वर्षीय कमलकांत लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार दोपहर खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन प सीएम ने शोक जताया है।हरिद्वार पत्रकारिता जगत में अलग पहचान रखने वाले कमलकांत के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गयी। कमलकांत बुधकर एक सफल पत्रकार के साथ एक अच्छे कवि भी थे। कई समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में काम कर चुके कमलकांत बुधकर ने कई पुस्तकें भी लिखी। उन्होंने कई शहरों में आयोजित कवि सम्मेलनों का संचालन किया है। वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर मूख्यमंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने फेस बुक वॉल पर लिखे शोक संदेश में कमलकांत बुधकर के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, जिलाधिकारी विनय शंकर पाडेंय ने भी वरिष्ठ पत्रकार की मौत पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब का अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, महामंत्री राजकुमार, कौशल सिखोला, गोपाल रावत, रजनीकांत शुक्ला, दीपक नोटियाल, कुमार दुष्यंत, राजेश शर्मा, अमित गुप्ता, शिवशंकर जयसवाल आदि ने श्रद्धाजंलि दी।