सेठपाल परमार को पुनः किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया

रुड़की। आज मालवीय चौक रुड़की के समीप स्थित होटल में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। यहां पर उनके द्वारा सेठपाल परमार को किसान कांग्रेस का पुनः जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री हरमिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार व केंद्र सरकार किसानों के शोषण करने का काम कर रही है। ये सरकार ने किसानों बिजली, डीज़ल, खाद, बीज दोगुने मूल्य में दे रही हैं। जबकि किसानों की फ़सल के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं कर हैं। इससे साफ है कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुनः दूसरी बार चौ सेठपाल परमार को किसान कांग्रेस का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया। चौ सेठपाल परमार ने कहा कि हम पहले कि तरह सभी साथियों के साथ मिलकर किसान कांग्रेस को मज़बूत करेंगे और किसानों का किसी भी प्रकार से शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के इकबालपुर शुगर मिल के गन्ना भुगतान का मामला हो । बिजली के बिलों में वृद्धि या फिर डीज़ल खाद बीज पेस्टीसाइड के समस्याओं का निदान करने का काम करेंगे। इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस आशीष सैनी, रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, पूर्व राज्यमंत्री मेलाराम प्रजापति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमेंद्र चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, उदय त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम सागर पूरी, गोपाल नारसन, मुकेश सैनी, युवा इटक ज़िलाध्यक्ष जसविंदर सिंह, भागमल कश्यप, रमेश चन्द्र पाल , शिवकुमार चौधरी , सरदार बलविर सिंह, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *