श्री राम मंदिर जन जागरण बाइक रैली, तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है राम मंदिर: प्रदीप बत्रा

रुड़की । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम का दिव्य एवं भव्य मंदिर बनाने हेतु 15 जनवरी से 5 फरवरी तक निधि संग्रह एवं परिवार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जन जागरण हेतु राम भक्तों द्वारा केएल डीएवी कॉलेज मैदान रुड़की से आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर तक बाइक रैली निकाली गई। राम भक्तों को संबोधित करते ही शरद कुमार विभाग प्रचारक द्वारा कहा गया कि श्री राम मंदिर राष्ट्र मंदिर होगा। श्री राम मंदिर सबका है सब के सहयोग से तथा सबके लिए होगा। इसलिए हम सभी राम भक्तों का सौभाग्य है कि श्री राम के काज के लिए हमें प्रत्येक परिवार में संपर्क के लिए जाकर उनसे धन समर्पण प्राप्त करना है। जन जागरण के लिए रुड़की में बाइक रैली निकाली जा रही। बाइक रैली को किसलय कुमार प्रांत प्रचार प्रमुख, अनुज विभाग कार्यवाह, डॉक्टर संदीप खटाना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बाइक रैली नगर की 22 बस्तियों से होती हुई आनंदस्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्ण हुई। इस अवसर पर सैकड़ों राम भक्त अपनी बाइक पर भगवा ध्वज लगाकर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए रुड़की नगर में निकले। सहदेव सिंह पुंडीर जिला प्रचार प्रमुख रुड़की ने बताया कि रैली में शामिल राम भक्तों का उत्साह देखते ही नजर आया। रैली में शामिल राम भक्तों का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने राम भक्तों का स्वागत करने के दौरान कहा है कि राम मंदिर के लिए कई सदियों तक कई पीढ़ियों ने लगातार प्रयास किया और अब यह दिन उसी तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है।ह्णह्ण उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था, तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। उन्होंने कहा, ह्यह्यये मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा।ह्णह्ण । सविता प्रदीप बत्रा ने कहा है कि भारत में राम एक ऐसा नाम है जो अभिवादन या नमस्कार का पर्यायवाची है। हिमालय से कन्याकुमारी तक ही नहीं अपितु सुदूर पूर्व के कई देशों में भी राम और रामायण असाधारण श्रद्धा के केंद्र हैं। राम प्रतिनिधित्व करतें हैं मानवीय मूल्यों की मयार्दा का। रामकथा के सैकड़ों संस्करण हैं जिनके लेखकों को श्रीराम के ईश्वरत्व पर पूर्ण विश्वास था लेकिन उन सब ने श्रीराम का चित्रण एक मनुष्य के रूप में ही किया। वहीं चेयरमैन इंजीनियर नवनीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवा रैली में शामिल हुए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *