रुड़की के 90 से अधिक विकास कार्य जल्द स्वीकृत होंगे :प्रदीप बत्रा, शहर विधायक ने कहा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी । जिन क्षेत्रों में नई सड़क बननी है। वहां पर यह कार्य जल्द से शुरू कराया जाएगा । क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि रुड़की विधानसभा क्षेत्र में छोटे बड़े 90 से अधिक विकास कार्यों को शासन स्तर से जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। पूर्व में जो विकास कार्य स्वीकृत हुए थे। उनका कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है । इसमें गंग नहर के दो पुल भी है। शहर विधायक ने दिल्ली रोड पर स्थित कर्नल एनक्लेव व अन्य कालोनियों में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अभियंता और इस क्षेत्र के पार्षद विवेक चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से काहे की विकास कार्य अच्छे ढंग से तेजी से पूरे कराए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य में तकनीकी दृष्टि से काम ही न रहे। ऐसा न हो कि बाद में बारिश होने पर सड़क पर ही पानी भरने लगे। इसके लिए जरूरी है कि सड़क का ढलान उचित रखा जाए। उन्होंने कॉलोनी वासियों से कहा है कि जहां पर भी उन्हें और विकास कार्य कराए जाना उचित लग रहा है । उसका प्रस्ताव वह उन्हें भिजवा दें। विकास में बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। किसी ना किसी बात से विकास कार्य जरूर पूरे कराए जाएंगे। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने पार्षद विवेक चौधरी से भी आग्रह किया है कि कॉलोनी वासी उनके सामने जो भी विकास संबंधी प्रस्ताव रखते हैं। वह उन्हें समय रहते उपलब्ध करा दें ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने कहा है कि रुड़की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी के साथ हो रहे हैं। पार्को के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रुड़कीवासियों के प्रस्ताव पर ही उन्होंने पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांवड़ पटरी को टू लेन बनाए जाने का आग्रह किया था। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ पटरी को टू लेन कराया है। इससे श्रद्धालुओं को भी आने जाने में सहूलियत होगी और स्थानीय लोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा हो सकेगी। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आसफ नगर,बिझौली, दिल्ली रोड स्थित कॉलोनियों के अलावा आदर्श नगर, सोलानीपुरम ,पुरानी तहसील, रामनगर मकतूलपुरी आदि क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों के प्रस्ताव के स्टीमेट बनाए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को दिए हैं। शहर विधायक ने कहा है कि कुछ नए कार्यों के संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की जाएगी। इस दौरान रुड़की के ड्रेनेज प्लान पर भी मुख्यमंत्री से विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। चार विधायक ने माना है कि जब तक ड्रेनेज प्लान नहीं बनेगा तब तक शहर को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए बड़े बजट की आवश्यकता है पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की के ड्रेनेज प्लान को लेकर गंभीर है। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ड्रेनेज प्लान को प्राथमिकता से लेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *