श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति द्वारा विधिवत श्रीगणेश किया गया, अभियान प्रमुख प्रदीप त्यागी ने कहा 500 साल के संघर्ष व लाखों रामभक्तों के बलिदान के बाद अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा

रुड़की । श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति द्वारा आज अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह हेतु कूपनो की शिवपुरम स्थित शिवमन्दिर में पूजा अर्चना कर आज से 5 फ़रवरी तक चलने वाले अभियान का विधिवत श्रीगणेश किया गया। इस दौरान अभियान प्रमुख प्रदीप त्यागी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि 500 साल के संघर्ष व लाखों रामभक्तों के बलिदान के बाद अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना हमारे जीवन में पूरा हो रहा है, बल्कि इस पुण्य कर्म में हमें सहभागी होने का अवसर भी मिल रहा है। उन्होने बताया कि रामभक्तों की टोलिया घर घर जाकर मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि एकत्र करेंगी। कूपनों की पूजा के बाद जय श्रीराम के उदघोष के साथ समस्त बस्ती प्रमुखों व उपप्रमुखो व कार्यकर्ताओ ने अपने अपने निर्धारित क्षेत्रों मे निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की जो 5 फ़रवरी तक चलेगा। इस दौरान बजरंग बस्ती पालक सुभाष रतूड़ी, अभियान प्रमुख प्रदीप त्यागी, सहअभियान प्रमुख व पार्षद मांगेराम चौधरी,हिसाब प्रमुख रामतीर्थ, पार्षद हेमा बिष्ट, पं मायाराम कोठियाल, बाबूराम चौहान, मांगेराम प्रजापति, संजय त्यागी, जितेंद्र सैनी, दिनेश वर्मा, अंशुल दिक्षित,जितेंद्र राणा, रामशंकर सिंह, सतीश शर्मा, ममता गुप्ता,आशा धस्माना, मधु त्यागी,प्रतिभा चौहान,गीता कार्की, सपना अरोड़ा सहित सभी बस्ती प्रमुख व उपप्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share