रुड़की के लघु व्यापारियों की बुधबाजार में नारेबाजी, आरोप लगाया कि मनमानी कर ठेकेदार की ओर से तहबाजारी वसूली जाती है
रुड़की । सिंचाई विभाग की भूमि पर लगने वाले बुध बाजार में व्यापारियों ने बाजार बंद कर तहबाजारी का विरोध किया। आरोप लगाया कि मनमानी कर ठेकेदार की ओर से तहबाजारी वसूली जाती है। विरोध पर लघु व्यापारियों के साथ अभद्रता की जाती है। वहीं ठेकेदार ने कुछ लोगों पर दुकानदारों को बरगलाकर ठेकेदारी में अपना साझा करने का आरोप लगाया हैं। रुड़की में बुध बाजार लगाने वाले लघु व्यापारियों ने एकत्र होकर नारेबाजी कर हंगामा किया। इस दौरान समाजसेवी योगेश कुमार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति को सिंचाई विभाग की ओर से तहबाजारी का ठेका दिया गया है वह मनमानी वसूली करता है। आरोप लगाया कि व्यापारियों से अभद्रता की जाती है।