रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एसपीओ को किया गया सम्मानित, रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने कहा-कांवड़ मेले के दौरान सभी एसपीओ ने पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ काम किया
रुड़की । कोतवाली सिविल लाइन में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस के साथ अपनी सेवाएं देने वाले एसपीओ को रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत द्वारा स्मृति चिन्ह और मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया। सीओ नरेंद्र पन्त ने कहा कि किसी भी सेवा का कोई पुरस्कार या सम्मान व्यक्ति नहीं दे सकता,बल्कि ईश्वर ही उसका प्रतिफल देता है,किन्तु हम केवल प्रतीकात्मक रूप से सभी एसपीओ और सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्य करने वालों का सत्कार करना अपना दायित्व समझते हैं। कोतवाली प्रभारी एसके सकलानी ने कहा कि सभी एसपीओ ने धर्म,पार्टी,जाति और वर्ग का भेद किये बिना अपनी सेवाएं कांवड़ यात्रा में दी।उन्होंने कहा कि रुड़की जैसा सद्भाव पूरे प्रदेश में कम ही देखने को मिलता है,जहाँ हिन्दू-मुस्लिम सभी मिल कर एक दूसरे के त्यौहारों पर अपना सहयोग देते हैं। इस अवसर पर एसपीओ राजीव शास्त्री,अमित वर्मा,शिवम शास्त्री,अब्दुल वली,सनुज कुमार,सुखलाल गोयल,मुकेश धीमान, कृष्ण गोपाल,अश्वनी अग्रवाल,शुभम शर्मा, रविंद्र सैनी,रंजीत, शिवांशु,अर्पित,अनु गोयल,ऋषभ चौधरी, मोनू,अब्दुल ताहिर, आदिल फरीदी,मोहित अरोड़ा,अनुज त्यागी, सुहैल,अमित धीमान, आदि का सम्मान किया गया।