निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम को भेजा ज्ञापन, कहा लव जिहाद पर बनाया जाए सख्त से सख्त कानून

भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि निकिता तोमर होनहार बेटी थी, जिसकी तौशीफ नाम के सिरफिरे ने अपने साथी के साथ हत्या कर दी। इस क्रूरतापूर्ण दुस्साहिक घटना से समस्त समाज आहत है। आए दिन लव जिहाद की घटनाएं घट रही हैं जो चिताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोपितों को फांसी की सजा दिए जाने, मुकदमा को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने, मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने, पीड़िता के स्वजन को सुरक्षा प्रदान कराने, लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री अकुंश पंडित, राजकिशोर वर्मा, संजय धीमान, अनुज गुर्जर, मोहित शर्मा, हिमांशु सैनी, मंगलेशवर शुक्ला, लक्की भट्ट, सचिन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share