भाजपा महिला मोर्चा की ओर से करवा चौथ के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन, जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा पर्व और त्योहार भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा
हरिद्वार । बीजेपी महिला मोर्चा ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत का महत्व से अवगत कराया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि करवा चौथ का व्रत महज एक व्रत नहीं है यह पति पत्नी के रिश्ते से जुड़ा मर्यादा और मोह के अनोखे संतुलन का एक खूबसूरत त्यौहार है। रजनी वर्मा ने कहा पर्व और त्योहार भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मन्नू रावत ने कहा करवा चौथ हिंदू संस्कृति के अंतर्गत रिश्तो के महत्व को भी दर्शाता है कहा कि दंपति जीवन समाज का आधार है। दंपति जीवन की खुशहाली व पति की दीर्घायु को लेकर किया जाना जाने वाला करवा चौथ व्रत पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। विमला ढोडियाल एवं रीमा गुप्ता ने कहा कोरोना के चलते त्योहारों को सावधानी पूर्वक मनाएं कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस गीत संगीत मेहदी आदि आयोजन किया कार्यक्रम मे रेनू शर्मा रूबी बेगम अमरीन सुनीता पवार खुशी साक्षी आदि मौजूद थे।