भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन खास, आम आदमी को जोड़ता है पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा, भाजपा नेता सुबोध राकेश ने मानकमजरा गांव में किया रामलीला का उद्घाटन
भगवानपुर । क्षेत्र के मानकमजरा गांव में श्री रामलीला समिति रंगमंच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सुबोध राकेश ने रामलीला समिति का उद्घाटन किया। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन हर खास व आम आदमी को पारिवारिक रिश्तो की मर्यादाओं से जोड़ता है दर्शक हर पात्र के चरित्र को गुण दोष के आधार पर विश्लेषण करके अपने जीवन में ग्रहण करता है । भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन का यही सार निकलता है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, नितिन सैनी, देवी चंद, संजय सैनी, अंकित सैनी, संजय रावण, डॉ विनोद कुमार, सतीश सैनी, नितिन पुंडीर,पवन कुमार,सचिन सैनी,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।