पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी भेजेंगे पीएम और सीएम को पोस्टकार्ड

हरिद्वार । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रान्तिय कार्यकारिणी के आह्वान पर पुरानी पेंशन लागु करवाने का सत्याग्रह का पखवाड़ा शारदीय नवरात्रों में प्रदेश भर में जारी है हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ0 नवीन कुमार सैनी ने पुरानी पेंशन के पोस्ट कार्ड अभियान के बारे में बताया कि प्रांतीय एवम् जिला कार्यकारिणी OPS सत्याग्रह हेतु निरंतरता चाहती हैं इसके लिए हम सभी पदाधिकारियों को अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी औए निभा भी रहे है सरकार में भी पुरानी पेंशन को लेकर हलचल शुरू हुई है लेकिन अगर यह धरातल पर नही आई तो कर्मचारी अपनी सुरक्षा के हाथों मजबूर होकर आंदोलन का रुख भी कर सकते है उससे पहले NPS कर्मचारी व् उनके परिजनों को पोस्ट कार्ड वितरित कर OPS के लाभ बताकर व् NPS के नुकसान गिनाकर CM/PM को पोस्ट कार्ड पत्र लिखने का अभियान लगातार जारी है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा हरिद्वार से जिला मंत्री सन्दीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी जिलों के कर्मचारी हर सम्भव लड़ाई के लिये तैयार हैं। पोस्टकार्ड अभियान को पूर्व के सभी कार्यक्रमो की तरह सफल बनाने में जनपद के पूर्ण सहयोग रहेगा।गौरतलब है कि संयुक्त मोर्चा द्वारा विगत कई महीनों से पुरानी पेंशन बहाल हेतु कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में डॉ0 सैनी ने बताया की उक्त अभियान को श्री हरेन्द्र सैनी,अक्षय सैनी, प्रमोद कुमार,अजय जैन,विश्वास सैनी, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार सैनी, आलोक पंवार, मांगेराम मौर्य,नरेंद्र शर्मा, इरसाद अली, उत्तम शर्मा, सन्दीप कपिल, तरुण शर्मा, जगपाल सिंह,जीतेंद्र सैनी, राजीव चौहान,राजेश कुमार, परविंदर कुमार,डॉ0 शैलेन्द्र मैठाणी, विजय सक्सेना,राजेन्द्र चौधरी,मानसिंह, कुलदीप कुमार, धर्मेन्द्र,विजय बडोनी एवम् शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी आदि गति प्रदान कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share