किसानों के हितों के लिए बनाई गई गन्ना आपूर्ति निति, आगामी वर्ष मिलेगा लाभ, गन्ना विकास परिषद रुड़की के तांशीपुर गांव में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की । गन्ना किसान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, उत्तराखंड काशीपुर के द्वारा गन्ना विकास परिषद रुड़की में परिक्षेत्र के ग्राम तांशीपर हरिद्वार में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षण के संयोजक एस सी डी आई (डिप्टी) बी के चौधरी द्वारा किसानों का स्वागत करते हुए किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कृषक मांगेराम त्यागी द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी. के. चौधरी कहा कि चंद्र सिंह धर्मशक्तु आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशन किसान हित की गन्ना आपूर्ति निति का बनाई गई है, जिसका लाभ किसानों को आगामी वर्ष में मिलेगा। शैलेंद्र सिंह सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार के विशेष प्रयासों विगत पेराई सत्र में जल प्लावित होने से गन्ना फसल में पैदावार में कमी से किसानों का बेसिक कोटा का नुक़सान न हो , इसके लिए आपूर्ति निति में प्रावधान किये गये है।

बी के चौधरी ने कहा कि किसानों को अधिकतम पैदावार की गन्ना प्रजाति का गन्ना बीज उपलब्ध कराया जा रहा।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाने हेतु पंजीकरण कराए जाएंगे । कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी के प्रभारी अधिकारी डॉ पुरषोत्तम सिंह द्वारा गन्ना में लगने वाले रोग एवं कीट के रोकथाम के उपाय बताएं।‌ गन्ना अनुसंधान केन्द्र काशीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सिद्धार्थ कश्यप द्वारा नवीनतम गन्ना प्रजातियों की पहचान व उनके उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला सांख्यिकी प्रभारी अंगिरा सिंह द्वारा बताया कि वर्तमान में प्रत्येक गांव में रोस्टर तैयार करके किसान संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करके किसानो को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। सहफसली के माध्यम से अधिकतम लाभ कमाने की विधि बताई जा रही है। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ राम भजन सिंह द्वारा जैविक खेती के बताया गया। गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी द्वारा विभागीय योजनाओं से किसानों को जोड़ने का आह्वान किया गया। सीडीआई राजीव कुमार पंवार द्वारा पेड़ी प्रबंधन एवं सहफसली खेती पर किसानों को और अधिक अपने के लिए अपील की गई। गन्ना विकास निरीक्षक इब्राहिम द्वारा गन्ने की पेड़ी प्रबंधन की जानकारी दी गई। उत्तम चीनी मिल प्रतिनिधि सुनील मलिक द्वारा चीनी मिल द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी मनोज कुमार लांबा द्वारा वैज्ञानिक विधियों से खेती के लाभ बताए गए । गन्ना विकास निरीक्षक सुरेंद्र कुमार द्वारा वर्तमान में किसानों के लिए किये जा रहे कार्य की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांगेराम त्यागी, सतेन्द्र त्यागी , महिपाल चौधरी, जीवन पन्त , धनीराम सागर, शिव कुमार त्यागी, अरविंद, आन्नद प्रकाश , नीरज, संजय, जितेन्द्र सिंह ब्रजवीर सिंह अमित, रजनीश, नरेंद्र, मनोज, कालूराम आदेश त्यागी अमरेश प्रमोद कर्तव्य महिपाल त्यागी खड़क सिंह उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *