केंद्र सरकार किसान और मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाकर कर रही है उत्पीड़न: राजबीर चौहान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

हरिद्वार । रोशनाबाद महिंद्रा सिडकुल चौक पर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा किसान विरोधी 3 अध्यादेश के खिलाफ आंदोलनरत देशभर के किसानों के आंदोलन के समर्थन मे तथा किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के विरोध में आज उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के निर्देशानुसार, श्रमिक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता के नेतृत्व में किसान कांग्रेस के बैनर पर प्रदेश महामंत्री अमन कुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार ,अडानी व अंबानी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया l जिसमें वरिष्ठ श्रमिक नेता इंटक उत्तराखंड के उपाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाकर किसानों एवं मजदूरों का उत्पीड़न कर रही है। 3 काले कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है कांग्रेस देश भर में इन काले कानूनों का विरोध कर रही है कांग्रेस पार्टी के साथ साथ देश का मजदूर एवं किसान भी इन काले कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरेगा और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठा जाएगा। किसान कांग्रेस उत्तराखंड के महामंत्री अमन कुमार ने कहा मोदी सरकार अदानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के विरोध मे तीन अध्यादेश लेकर आई है जिसका पूरे देश के किसान और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस विरोध कर रहे हैं अगर यह भी वापस नहीं लिए गए तो किसान कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे किसान कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह चौहान, गढ़वाल मंडल महामंत्री राजू सिंह, सतवीर चौधरी, जसवीर सागर, ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम, शहर अध्यक्ष कांग्रेस वीरेंद्र तेश्वर , जिला महासचिव मुकुल चौहान, अमित कुमार, राव हामिद अली, राव आबाद अली शाह, रिजवान खान, रामकिशन प्रधान, विधानसभा महासचिव विवेक यादव रोहित कुमार निखिल कुमार अनिकेत कुमार, अनुराग सिंह , रमेश सिंह, रोहित सिंह, अशोक कुमार, जुगनेश कुमार, प्रदीप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह महावीर सिंह, जफर अली, अजय कुमार, गुरमीत सिंह, आदेश कुमार आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *